उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को धान के भुगतान (Payment to Farmers) में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसानों का धान तौले जाने के 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में धनराशि पहुंच जानी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल, सोमवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में मुरादाबाद के सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। वित्त मंत्री ने विभागीय बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं एवं नीतियों का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन कर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक एवं निष्ठा से निर्वहन करें।
Also Read: योगी सरकार मध्य और पश्चिमी यूपी में बनाएगी बीफॉर्मा-मेडिकल डिवाइस पार्क
उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलों में शासकीय नियमों एवं प्रवधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। विकास के कार्यों में किसी भी तरह की वित्तीय दिक्कत नहीं होनी चाहिए।किसानों, पेंशनर्स का विशेष ध्यान रखा जाए। मदद के लिए दी जानी वाली धनराशि को लेकर कोई व्यवधान नहीं डालेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, महापौर विनोद अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी समीर कुमार सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )