UP के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा- अभी बहुत कम हैं दाम, 95 फीसद लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कहा कि मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं और उन्हें पेट्रोल (Petrol) की आवश्यकता होती है। 95 फीसद लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी इन दिनों बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। बांदा और अन्य जिलों में प्रवास के बाद वह गुरुवार को जालौन जिले में अमृत महोत्सव के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए।

Also Read: BSP चीफ मायावती का कांग्रेस पर तंज, बोलीं- BJP की तरह प्रियंका गांधी कर रहीं लोकलुभावन वादे

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई। यदि आप (ईंधन की कीमत) की प्रति व्यक्ति आय से तुलना करते हैं, तो कीमतें अभी बहुत कम हैं। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी की आमदनी बढ़ी है। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ में कहा कि 2014 के पहले का आंकड़ा निकाल लें और अब के आंकड़े से उसकी तुलना करें तो देखेंगे की प्रति व्यक्ति आए दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी हुई है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि चंद लोग हैं जो चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं। देश में 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनको पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है। आज सौ करोड़ लोगों से ऊपर सरकार ने मुफ्त में वैक्सीन दिया। कोरोना में फ्री में इलाज दिया। घर-घर में दवाइयां बांटी जा रही हैं। मुफ्त में दवाई, मुफ्त में पढ़ाई, मुफ्त में सिंचाई और मुफ्त में कढ़ाई, मुफ्त में सरकार ने सारा दिया है। इस हिसाब से अन्य राज्यों की तुलना करेंगे तो उत्तर प्रदेश में और देश में अभी बहुत कम मूल्य बढ़े हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )