उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. बीजेपी (BJP) के सभी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बीजेपी के अन्य मंत्री मौजूद रहे। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के कारण अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उनके प्रस्तावक ने उनका दाखिल किया।
बीजेपी ने योगी सरकार के सात मंत्रियों सहित 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। नामांकन करने के लिए सभी नौ प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यालय से एक साथ विधान भवन में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp की उपस्थिति में विधान परिषद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। pic.twitter.com/U8QQIoMEKV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) June 9, 2022
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी तथा बनवारी लाल दोहरे व मुकेश शर्मा नामांकन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से विधान भवन के सेंट्रल हाल हाल में इन सभी के नामांकन करने पहुंचे।
Also Read: शिवपाल ने अखिलेश को दिया बड़ा झटका, अपने दम पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी प्रसपा
इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो जाएगा। इसी तरह चार सीटों पर समाजवादी पार्टी भी आसानी से जीत जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उनके स्थान पर उनके प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल किया। नरेन्द्र कश्यप लखनऊ में इन दिनों वीवीआइपी गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में हैं।