उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा (BJP) ने सोमवार को विधान परिषद की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव (UP MLC Election) में जीत दर्ज की। भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हरा दिया। वहीं, अब इस मुद्दे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों के प्रति समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की षड्यंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली है।
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।
2. सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) May 30, 2023
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील है।
Also Read: UP: एमएलसी के लिए वोट करने के बाद अखिलेश बोले- संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही BJP
जानकारी के अनुसार, विधान परिषद की एक सीट भाजपा सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर 15 फरवरी को सदन की सदस्यता से उनके त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी। वहीं, दूसरी सीट फरवरी में भाजपा सदस्य बनवारी लाल दोहरे के निधन की वजह से रिक्त हुई थी।