एक्सप्रेसवे प्रदेश की ओर बढ़ता यूपी, 4,775 करोड़ के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) राज्य में तेजी से सड़क नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में एक नए ‘ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे’ (Greenfield Link Expressway) के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। यह नया एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ (Agra- Lucknow) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच बनेगा, जिससे राज्य के भीतर प्रमुख क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

राज्य के ‘एक्सप्रेसवे ग्रिड’ को मिलेगा नया लिंक

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (Nand Gopal Gupta Nandi) ने जानकारी दी कि यह नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के तेजी से उभरते ‘एक्सप्रेसवे ग्रिड’ (Expressway Grid) का अहम हिस्सा बनेगा। इसके जरिए आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, गंगा (निर्माणाधीन), बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट आपस में जुड़ सकेंगे। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार और लॉजिस्टिक्स में तेजी आने की उम्मीद है।

Also Read- योगी कैबिनेट ने JPNIC प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी LDA को सौंपी, सपा के ड्रीम प्रोजेक्ट की नई शुरुआत

 लागत करीब 4,776 करोड़ रुपये

नई परियोजना के तहत बनने वाला यह लिंक एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। इसकी कुल लंबाई 49.96 किलोमीटर होगी। परियोजना को ‘इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण’ (EPC) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस पर अनुमानित लागत 4,775.84 करोड़ रुपये आएगी, जिसे पूरी तरह राज्य सरकार वहन करेगी।

बेहतर परिवहन से बढ़ेगा क्षेत्रीय विकास

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि औद्योगिक, कृषि और पर्यटन क्षेत्रों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। नंदी ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे राज्य के दूरदराज के इलाकों तक तेज और निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

Also Read- योगी कैबिनेट ने ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ के गठन को दी मंजूरी, साल भर में 1.25 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य

यूपी में एक्सप्रेसवे नेटवर्क तेजी से हो रहा है मजबूत

उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में है, जहां एक के बाद एक मेगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स को अमल में लाया जा रहा है। पहले ही बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गंगा और गोरखपुर जैसे एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट या तो पूरे हो चुके हैं या निर्माणाधीन हैं। अब नए लिंक एक्सप्रेसवे के जुड़ने से यह नेटवर्क और भी सुदृढ़ होगा, जिससे विकास के रास्ते खुलेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.