UP Nikay Chunav Date: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का आज यानी बुधवार को ऐलान किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही शहरी स्थानीय निकाय चुनाव का रास्ता साफ कर दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि किसी भी समय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. कोर्ट ने अपने फैसले में राज्य निर्वाचन आयोग को ओबीसी (OBC) कोटे के साथ दो दिन के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी थी.
नगर निकायों के निर्वाचन में आरक्षण का मसौदा बुधवार को कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद निकाय चुनाव में आरक्षण की नई व्यवस्था को मंजूरी मिल जाएगी. इसके आधार सीटों का आरक्षण तय कर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम-1916 एवं नगर निगम अधिनियम-1959 में संशोधन संबंधी अध्यादेश को मंजूरी के लिए रखा जाएगा. अधिनियम के आधार पर ही नगर निगम मेयर, पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण होगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना आज रात से 30 मार्च तक जारी हो सकती है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव काफी लंबे समय से लटके हुए हैं. हाईकोर्ट ने बिना आरक्षण के मामला कोर्ट में चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले में ओबीसी आरक्षण दिए चुनाव करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जांच के लिए कमेटी बनी थी और इस कमेटी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )