UP: डीजीपी आवास में नए साल का जश्न, कई वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारी हुए शामिल

नए साल के अवसर पर राजधानी लखनऊ में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा के सरकारी आवास पर शनिवार रात एक स्नेहपूर्ण डिनर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। डीजीपी राजीव कृष्णा और उनकी पत्नी, आईआरएस अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया और सभी के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया।

भीषण ठंड को देखते हुए डीजीपी आवास के लॉन में कैंप फायर की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे ठंड का असर कम महसूस हुआ। अलाव की गर्माहट और सजे हुए माहौल ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। अधिकारियों ने खुले माहौल में नए साल की खुशियों को साझा किया और एक-दूसरे के साथ अनौपचारिक बातचीत का आनंद लिया।

डिनर पार्टी में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ आईएएस अधिकारी डॉ. हरिओम और उनकी पत्नी मालविका की मौजूदगी खास रही। कला, गीत, ग़ज़ल और कविताओं के प्रति उनके लगाव ने महफिल में अलग ही रंग भर दिया। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल और प्रवीण कुमार भी समारोह में शामिल हुए। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ आपसी संवाद और आत्मीयता से भरी यह शाम सभी के लिए यादगार बन गई।