Home Police & Forces UP में जल्द हो सकती है 19 हजार होमगार्ड के पदों पर...

UP में जल्द हो सकती है 19 हजार होमगार्ड के पदों पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में जल्द ही लगभग 19 हजार होमगार्ड के पदों में भर्ती की शुरुआत की जा सकती है जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. इसी के चलते आज हमको आपको बताने जा रहे हैं कि एक होमगार्ड को कितना वेतन मिलता है और इसके लिए क्या मांगें है.


जल्द हो सकती है भर्ती

हाल ही में एक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में जल्द ही होमगार्ड के 19,000 पदों को भरे जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए अगस्त/सितंबर माह तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की शुरुआत भी की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में होमगार्ड पदों पर शुरू होने वाली भर्ती में वे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 18 वर्ष की आयुसीमा पूरी कर ली हो. इसके अलावा उम्र से ऐज-लिमिट से जुड़ी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद साझा कर दी जाएगी. 


मिलेगा इतना वेतन

बता दें कि योगी सरकार आने के बाद होमगार्ड जवान की सैलरी में 125 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है. इससे पहले एक होमगार्ड जवान को 375 रूपये प्रतिदिन भत्ते के तोर पर दिया जाता था जबकि अब नए नियमों के अनुसार यूपी में होमगार्ड जवान को कम से कम 15 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी के रूप में दिए जाने का ऐलान किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में होने वाली होमगार्ड भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.


Also Read: यूपी: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल सर्विस भर्ती रूल्स में संशोधन पर करें विचार, HC का योगी सरकार को निर्देश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange