बदायूं गैंगरेप में अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, मामले की तह तक जाने के लिए 3 सदस्यीय पैनल का किया गठन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बदायूं गैंगरेप (Budaun Gangrape) और हत्याकांड मामले में 3 सदस्यों का एक पैनल बनाने का फैसला लिया है। बदायूं जिले की 50 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले की तह तक जाने के लिए पार्टी सदस्यों की 3 सदस्यीय समिति गठित की जा रही है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली समिति 7 जनवरी को घटनास्थल का दौरा करेगी और घटना की जांच करेगी।


सपा प्रवक्ता ने कहा कि समिति पीड़ित के परिजनों से भी मुलाकात करेगी और उन्हें सांत्वना देगी। इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बदायूं में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है। भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले। भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने।


Also Read: बदायूं कांड: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लापरवाह SHO पर गिरी गाज


बता दें कि महिला को रविवार को एक मंदिर में ले जाने के दौरान एक पुजारी और उसके 2 साथियों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है बल्कि उसके साथ बर्बरता की गई।


मंगलवार शाम को आई महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान और शरीर पर भी वार की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पुजारी भाग गया था लेकिन उसके दो साथियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Also Read: औरैया: ‘आकाश मुस्लिम नहीं बन रहा इसलिए मुझे नहीं रहना उसके साथ’, धर्म न बदलने पर मुस्लिम युवती ने पति को छोड़ा


वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर मामले में उनका हस्तक्षेप करने की मांग की है। एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग का एक सदस्य मौके पर जाकर मामले की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है। हमने डीजीपी को पत्र लिखा है। एक एनसीडब्ल्यू सदस्य परिवार और पुलिस से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए मामले की जांच करने के लिए मौके पर जा रहा है।


गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी बदायूं पहुंचीं। उन्होंने पहले एसएसपी के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली, उसके बाद पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ऐसी घटनाओं के सख्त खिलाफ हैं। हमें विश्वास है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )