नूरपुर मामले का डरा देने वाला Video, दलित बरातियों को बेरहमी से पीटते दिखे कट्टरपंथी

अलीगढ़ (Aligarh) के नूरपुर (Noorpur) गांव में दलित (Dalit) बरातियों पर हमले मामले का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में संप्रदाय विशेष के लोग बरातियों की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है. वीडियो में हमलावरों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस अब तक कलुआ, लहरु उर्फ शाहरुख, अमजद, शेर मोहम्मद सरफू उर्फ सरफुद्दीन व सहजोर को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं वकील, मुस्तकीम, अंसार, फारुख, सोहिल, तौफीक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.



बता दें कि गांव के ही ओमवीर सिंह ने 27 मई को मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि 26 मई को उनकी दो बेटियों की बरात हरियाणा के पलवल के गाव दीघोट से आई थी. बरात चढ़ने लगी तो आरोपितों ने विरोध किया और उनके धाíमक स्थल के सामने डीजे न बजाने की बात कही. बरातियों व घरातियों से गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि साल 2006 से अनुसूचित जाति के लोगों की बरात को समुदाय विशेष के लोग गाव में चढ़ने नहीं देते हैं. इस मामले की रिपोर्ट 11 लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व एससीएसटी एक्ट में दर्ज कराई गई. कार्रवाई न होने पर अनुसूचित जाति के लोगों ने 30 मई को अपने मकानों के बाहर मकान बिकाऊ है.. लिखवा कर हंगामा किया, साथ ही पलायन का ऐलान कर दिया था. इसके बाद सियासत गर्मा गई.


ग्रामीणों के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के लोग गांव में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाते हैं और साथ ही प्रलोभन भी देते. जिसके चलते आज उनकी जनसंख्या हिंदुओं से 8 गुनी हो गई है. छोटे से गांव में तीन मस्जिदें और एक बड़ा मदरसा है जो कि हाल ही में बना है. पीड़ितों के मुताबिक आज गांव में 800 से अधिक मुस्लिम परिवार हैं तो वहीं हिंदू परिवारों की संख्या करीब 100 बताई जा रही है. आबादी अधिक होने की वजह से ये लोग इलाके में अपनी मनमानी करने लग गए हैं.


Also Read: अलीगढ़ में हिंदुओं के पलायन पर बीजेपी नेता बोले- समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लागू नहीं किए तो 2047 में न संविधान बचेगा और न ही सेक्युलरिज्म


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )