भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने के लिए 12 अक्टूबर से अयोध्या में आमरण अनशन, मुसलमानों को पाकिस्तान व बांग्लादेश भेजने की मांग

अयोध्या (Ayodhya) में तपस्वी छावनी से जुड़े महंत परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) ने इस्लाम मुक्त भारत (Islam Free India) का नारा देते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता तभी बनी रहेगी जब हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा. इसके लिए वह 12 अक्टूबर से आमरण अनशन भी शुरू करेंगे. इससे पहले परमहंस दास ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन कर हलचल मचा दी थी.


मुसलमानों को पाकिस्तान व बांग्लादेश भेजने की मांग

संत परमहंस दास का कहना है कि वह 12 अक्टूबर की सुबह 5:00 बजे से आमरण अनशन करेंगे. आमरण अनशन कर सरकार पर दबाव बनाएंगे कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर मुस्लिमों की नागरिकता समाप्त करें. साथ ही परमहंस दास ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को भारत लाने तथा भारत में रह रहे मुसलमान को पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने की मांग की है.


भारत को घोषित किया जाए हिंदू राष्ट्र

महंत परमहंस दास ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए 12 अक्टूबर से आमरण अनशन करेंगे. जब देश के विभाजन के समय अलग हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया गया तो भारत को भी हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. संत परमहंस दास ने मुस्लिमों पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां पर भी मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां पर हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने ने कहा कि हिंदू और हिंदुस्तान को बचाने के लिए एकरा मात्र उपाय है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.


मुस्लिम मुक्त न हो तो पाकिस्तान मिलाकर अखंड भारत बनाओ

उन्होंने कहा कि इस्लाम मुक्त भारत की यह कोई नई संकल्पना नहीं है, 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान का निर्माण इसी शर्त पर हुआ था कि हिंदू और मुसलमान आबादी की अदला-बदली होगी, लेकिन कांग्रेस के षड्यंत्र के कारण ऐसा नहीं हुआ. हालांकि वीर सावरकर समेत हिंदू महासभा के कई नेताओं ने इसके लिए संघर्ष किया और आज भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो बंटवारे की शर्त के अनुसार पाकिस्तान को भारत के भू भाग में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया जाए यही हिंदू महासभा की नीति है.


Also Read: बरेली: 7 बीवियों के साथ एक ही घर में रह रहा था शौहर, 8वीं ने और निकाह का किया विरोध तो जमकर पीटा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )