उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में बीजेपी विधायक शरद कुमार अवस्थी (BJP MLA Sharad Kumar Awasthi) के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। कोरोना काल के कठिन समय में अपने क्षेत्र में जन प्रतिनिधि के नहीं रहने पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि लोग पोस्टर लगाकर विधायक के अपने क्षेत्र में न रहने और लोगों की समस्याओं का समाधान न कराने की वजह से विरोध जाहिर कर रहे हैं।
ये बीजेपी के वही विधायक हैं, जिनपर कोरोना के संकट काल के दौरान बीते दिनों अपने रुतबे का इस्तेमाल कर गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर भर-भरकर फरार होने का आरोप लगा था। दरअसल, मामला बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कुमार अवस्थी से जुड़ा है।
Also Read: कोरोना काल में उम्मीद की किरण बने ‘काशी के शशि’, बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी ट्वीट कर मांग रहे मदद
बीजेपी विधायक शरद कुमार अवस्थी के अपने क्षेत्र में न रहने की वजह से विधानसभा रामनगर के गांव अद्रा में लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। विधायक के लापता होने के ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इन पोस्टर्स पर लिखवाया है कि मनगर विधानसभा से गायब विधायक का पता बताने वाले को दिया जाएगा 1000 रुपए का नगद इनाम।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक अपने क्षेत्र से लापता हैं। कोरोना काल में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हाल-चाल पूछने की चिंता नहीं है। इन लोगों को यहां की जनता खोज रही है, जिन भाइयों को यह दोनों माननीय मिल जाएं, वह उन्हें लेकर गांव आएं। विधायक को गांव लाने वाले को 1000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
Also Read: देश के नागरिकों की सेहत से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं, शुरू हो नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव: अखिलेश यादव
गांववालों ने बताया कि हमारे विधाययक जी चुनाव जीतने के बाद एक बार भी यहां दिखाई नहीं पड़े हैं। इस गांव में चुनाव के समय वोट मांगने विधायक आये भी नहीं, बल्कि उनके भाई आये थे। उन्होंने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह यहां के लोगों की सारी समस्या हल करा देंगे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद न तो विधायक जी ही यहां नजर आए और न ही उनके भाई ही दिखाई पड़े।
उन्होंने बताया कि जब हम लोग विधायक जी से मिलने जाते हैं तो वह मिलते भी नहीं हैं, इसीलिए हम लोगों ने उनकी गुमशुदगी का पोस्टर लगाया है। अगर कोई विधायक जी को लेकर गांव आएगा तो उसे एच हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस कोरोनाकाल के कठिन समय पर भी विधायक जी गांव में दिखाई नहीं पड़े। बड़ा दुख होता है कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया, लेकिन अब आगे से भाजपा को कोई वोट नहीं देगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )