कानपुर: पवित्र शिव मंदिर को कब्जा कर बेच रहे थे मांस, मो. नूर आलम समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में मंदिरों पर कब्जे का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां चमनगंज (Chamanganj) इलाके में प्राचीन शिव मंदिर को संप्रदाय विशेष के लोगों ने पहले तोड़कर उसपे कब्जा किया और फिर वहां मांस बेचने लगे. ऐसे ही एक और मंदिर को कब्जाकर उसमें ताला डाल रखा था. महापौर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) ने जब इलाके का निरीक्षण किया तो नजारा देखकर आचंभित रह गईं. यह देख मेयर ने सहायक पुलिस आयुक्त निशांत शर्मा को बुलाकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने और बिरयानी की दुकान हटाने के निर्देश दिए. बता दें कि चमनगंज मुस्लिम बाहुल्य इलाका हैं.


दरअसल, मेयर प्रमिला पाण्डेय को मुस्लिम बाहुल्य इलाके चमनगंज में पुराने मंदिरों को तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. इलाके का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कि देखरेख के अभाव में कई मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में मिले और लोगों ने उनपर कब्जा कर रखा है. इस दौरान कई मंदिर टूटे मिले. एक अन्य मंदिर में कब्जे की नीयत से कूड़ा भरकर ताला लगा दिया गया था.


मेयर ने स्थानीय लोगों से ताला खोलने के लिए कहा तो लोग आगे नहीं आए. इस पर मेयर ने खुद आगे आकर मंदिर का ताला तोड़ दिया. मेयर को कई मंदिर ऐसे भी मिले कि ध्वस्त हो चुके थे. मंदिर का मलबा ही मात्र बचा था, स्थानीय लोग मंदिरों पर कब्जा कर, जमीनों का इस्तेमाल कर रहे थे.


मेयर प्रमिला पांडेय का काफिला बेकनगंज के सुनार वाली गली पर पहुंचा. वहां का नाजारा देखकर मेयर हैरान रह गईं. उन्होने देखा कि प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा था, और मंदिर के चबूतरे पर चिकन बिरयानी बेची जा रही थी. मेयर ने इस पर नाराजगी जाहिर की और पुलिस को निर्देशित किया कि मंदिर से कब्जा हटवाया जाए. इसके साथ ही बिरयानी वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इनका रंग-रोगन किया जाए.


डीसीपी संजीव त्यागी के मुताबिक बजरिया थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने और पवित्र स्थल को नुकसान पहुंचाने की धारा में आरोपी मोहम्मद शिराज, मोहम्मद नूर आलम और मोहम्मद फरीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


Also Read: Video: मंदिरों पर हमले के लिए भड़काया, महमूद गजनवी को बताया ‘न्याय करने वाला’, केस हुआ दर्ज तो गिड़गिड़ाने लगा मौलाना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )