CM योगी का बड़ा ऐलान- पोस्ट कोरोना मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना UP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों (Post Corona Patients) का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बीमारियां हो रही हैं, उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी इसके निर्देश दिए हैं। बता दें कि पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला लेने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।


Also Read: गांवों में कोविड संक्रमण रोकने के लिए एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्य बनीं कोरोना योद्धा, आशा बहुएं और एएनएम भी गांव-गांव में पहुंचा रहीं मदद


योगी सरकार कोरोना वायरस संमक्रण की तीसरी लहर से भी निपटने की तैयारी कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने थर्ड वेव को लेकर कहा कि कोविड-19 की थर्ड वेव में अधिक संख्या में बच्चों के चपेट में आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी कारण हमने हर एक जनपद के साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक आइसीयू तैयार करने के लिए कहा है।


चारों तरफ से कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने थर्ड वेव पर अंकुश लगाने के लिए अभी से अपनी कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में प्रशासन को महिलाओं और बच्चों के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल अभी से तैयार करने के निर्देश दिए हैं।


Also Read: UP: रोडवेज संगठनों की योगी सरकार ने पूरी की मांग, कोरोना से जान गंवाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर के परिजनों को मिलेगी 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता


इसके साथ ही साथ 102 की 2,200 एंबुलेंस इमरजेंसी के दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए डेडिकेट की गई हैं। अभी भी प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के लिए 1,500 डेडिकेटेड एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही अभी भी हमारे पास 350 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी हैं, जिनका उपयोग कोविड-19 के संक्रमण के दौर मे किया जा रहा है। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )