इटावा: जेल से जमानत के बाद सपा नेता ने 100 से अधिक गाड़ियों संग निकाला जुलूस, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 34 गाड़ियां जब्त

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिपर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है। औरैया (Auraiya) के हिस्ट्रीशीटर जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को शनिवार को जमानत पर इटावा जेल (Etawah Jail) से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद हाईवे पर उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला निकला और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।


जानकारी के अनुसार, इटावा जिला जेल में बंद धर्मेंद्र यादव को शुक्रवार को ही औरैया से जमानत मिल गई थी। परवाना देरी से आने के कारण उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर जेल से बाहर जाने पर असहमित जता दी थी। शनिवार दोपहर में उन्हें जेल से रिहा किया गया। जेल गेट पर उन्हें लेने के लिए एक-दो गाड़ियां पहुंचीं।


Also Read: अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार


जेल से निकलते ही जैसे ही दोनों गाड़ियां हाईवे पर ही भरथना चौराहे पर रुकीं। यहां पर धीरे-धीरे करके करीब 100 गाड़ियां उनके काफिले में शामिल हो गईं। धर्मेंद्र यहां से एक खुली ऑडी में खड़े हुए और काफिला हाईवे से औरैया की ओर रवाना हो गया। रास्ते में उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


23 गाड़िया जब्त, 34 पुलिस हिरासत में


वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटाव के निर्देशन में अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ के आधार पर गाड़ियों और व्यक्तियों की पहचान करते हुए आगरा, जालौन, औरैया और इटावा के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर धर्मेंद्र यादव द्वारा इस्तेमाल ऑडी कार व अन्य 23 गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


Also Read: UP: महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार ‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट में शामिल, पुलिस ने रखा 1 लाख का ईनाम


हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


एसएसपी इटावा डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया, वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में आने पर हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के खिलाफ कोविड 19 महामारी अधिनियम के साथ ही 7 क्रिमिनल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। काफिला जिस रास्ते से गुजरा है उनके सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं। लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, हिंस्ट्रीशीटर और सपा नेता धर्मेंद्र यादव औरैया से जिला बदर है, इसलिए वह औरैया की सीमा में दाखिल नहीं हुए। उनके मध्य प्रदेश से भिंड की ओर जाने की संभावना जताई जा रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमेंद्र यादव पुत्र सतीष चंद्र यादव निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर जनपद औरैया के खिलाफ जिले के ही अलग-अगल थानों में आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत 2 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस की टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )