उत्तर प्रदेश में जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभाली है, तब से वो बिना थके बिना रुके काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी अपनी जान जोखिम में डाल कर वो लगातार फील्ड पर जायजा ले रहे थे। यही वजह है कि प्रदेश के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। लोग उन्हें ही सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जिसके चलते सीएम के प्रशंसक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से पत्र लिखा है। जिसमे युवक ने सीएम को हटाने पर आत्मदाह की बात भी कही है।
पत्र में लिखा ये
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाह मात्र से उनके समर्थकों में भाजपा के प्रति नाराजगी साफ नजर आने लगी है। गोंडा जिले के नगर क्षेत्र निवासी सोनू ठाकुर नामक एक समर्थक ने अपने खून से को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज लिखे खत में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से न हटाने के अपील की हैं। इतना ही नही सोनू ने धमकी भरे स्वर मे आगाह किया है कि अगर योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो वह लखनऊ में बीजेपी कायार्लय के सामने आकर आत्मदाह कर लेगा।
सोनू ने पत्र में लिखा कि, आदरणीय जेपी नड्डा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा, परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी जी जनता के हित के लिए लगातार 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। वे कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए, कोरोना काल में प्रत्येक जिले औक गांवों में दौरा कर के जनता के जीवन की रक्षा कर रहे हैं लेकिन पार्टी के अंदर आंतरिक रूप से कुछ नेता योगी जी को मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते हैं।’ मैं सोनू ठाकुर एक यूथ स्तर का कार्यकर्ता हूं। अगर योगी जी को सीएम पद से हटाया जाता है तो मैं विधान सभा लखनऊ के सामने आत्मदाह कर लूंगा और इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्तर के कुछ भाजपा नेताओं की होगी।
पहले टावर पर चढ़ चुके हैं सोनू
इससे पहले भी सोनू ठाकुर ऐसे ही कामों के चलते सुर्खियों में बने रहे हैं। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद पर देखने के लिए सोनू ठाकुर टावर पर चढ़ गए थे, तब पहले बार में पार्टी और आम लोगों की चर्चा का विषय बने। इसके बाद सोनू ठाकुर की ओर से योगी चालीसा लिखकर सीएम योगी की पूजा करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )