‘UP के पुलिसकर्मी भी फ्रंट लाइन वर्कर और 25 फीसदी अतिरिक्त मानदेय पाने के हक़दार’, अमिताभ ठाकुर की DGP से मांग

कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि अस्पतालों में सेवारत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जाएगी। योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में मानदेय में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मांग की है।


मुख्य सचिव व एसीएस होम के साथ डीजीपी को भेज गए अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कल कोविड की लड़ाई में जुटे स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स को मानदेय में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोविड की लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पूरे प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और वे कोविड की इस लड़ाई में प्रारंभ से आज तक हर प्रकार से फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं।


Also Read: यूपी: SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज


अमिताभ ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही प्रदेश के पुलिसकर्मी भी निश्चित रूप से फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में मानदेय में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के हकदार हैं। उन्होंने डीजीपी से शासन से पत्राचार कर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मानदेय में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दिलवाए जाने की मांग की है।


Also read: मुरादाबाद: SSP प्रभाकर चौधरी समेत 126 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


गौरतलब है कि बीते मार्च महीन में चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को अनिमियतिता के आरोप के चलते समय से पहले रिटायर कर दिया गया था। गृह मंत्रालय ने अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए यह फैसला लिया था। इस बाबत अमिताभ ठाकुर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )