हैदराबाद चुनाव: भाग्यनगर में बीजेपी का ‘भाग्योदय’ कर गए योगी आदित्यनाथ, खूब खिला ‘कमल’

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC Election) के चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चुनाव में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने हैदराबाद का नाम ‘भाग्यनगर’ करने की बात भी कही थी. वहीं चुनाव नतीजों के बाद इतना तो स्पष्ट है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर कब होगा पता नहीं लेकिन बीजेपी का भाग्योदय जरूर योगी आदित्यनाथ ने कर दिया. योगी के प्रचार का ही नतीजा है कि पिछले चुनाव में 4 सीटें लाने वाली बीजेपी आज 48 पर पहुंच गई है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत के बाद कहा कि ‘भाग्यनगर’ का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है. “भाग्यनगर” का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है…हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए “भाग्यनगर” की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद.



हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पिछली बार महज 4 सीट पाने के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी अपने लिए जमीन तैयार करने की, बीजेपी ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को कैंपेन के लिए उतारा. ओवैसी के गढ़ में योेगी ने गली-गली घूमकर प्रचार किया तथा इस दौरान वे जमकर गरजे. उनके स्वागत में वहां ‘जियो रे बाहुबली’, ‘आया आया शेर आया’ जैसे नारे भी लगे, जिसने न सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि हिंदू आबादी पर काफी असर छोड़ा. तब बनाए उस माहौल का असर अब दिख रहा है.


क्यों चुनावों में होती है योगी की डिमांड ?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तेजतर्रार और कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए देशभर में लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि देश में किसी भी क्षेत्र में कोई भी चुनाव हो, भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए योगी की जबर्दस्त मांग रहती है. हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाई.


Also Read: योगी की ‘भू-माफिया टास्क फोर्स’ का कमाल, 67000 हेक्टेयर से अधिक जमीन को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )