उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) रोकने के लिए बनाए गए सख्त कानून का असर देखने को मिल रहा है. पुलिस ऐसे मामलों में मुस्तैदी दिखाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एटा (Etah) से संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा 21 साल की छात्रा का अपहरण कर जबरऩ धर्मांतरण मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जलेसर कस्बे का बताया जा रहा है. जहां 25 नवंबर को एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि बीए में पढ़ने वाली उसकी 21 वर्षीय बेटी आयुषी बाजार में सामान लेने एटा गई थी, उसके बाद से घर नहीं लौटी. शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. पिता ने जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि उसी के कस्बे के छत्ता मोहल्ला निवासी मोहम्मद जावेद, साजिद, नाजिर, निशा नाज, रोशन जहां, व रिजवाना व दो अन्य लोग उसकी बेटी को अगवा कर धर्मांतरण के उद्देश्य से ले गए हैं. पीड़ित पिता ने 17 दिसंबर को इसकी सूचना दी.
पिता ने बताया कि दिल्ली ले जाकर उसकी बेटी का धर्मपरिवर्तन करा दिया गया है, मुसलमान बनने के बाद आयुषी अब आयशा बन गई है. इसके अलवा पिता ने आरोप लगाया है कि धर्मांतरण कराने के बाद उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए. पिता के मुताबिक मोहम्मद जावेद ने बेटी का शारीरिक शोषण किया है.
पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 और 3,5(3) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशोध अधिनियम 2020 के तहत 6 नामजद आरोपियों मोहम्मद जावेद, मोहम्मद नाजिर, निशा नाज, रोशन जहाँ, साजिद,रिजवाना और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राजा उर्फ अरबाज अंसारी, एहसान, मोहम्मद एहसान, महफूज व फैजान, निशा नाज समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लड़की के साथ निकाह करने वाला मुख्य आरोपी जाविद सहित 5 नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगी हैं.
Also Read: आजमगढ़: लालच देकर कराया बदलवाया धर्म, धर्मांतरण कानून में 3 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )