लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए ‘सैजी’ बन गया ‘अर्जुन’, बंधक बनाकर दुष्कर्म, 2 बार गर्भपात, पढ़वाया निकाह

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्नयाथ सरकार ने लव जिहाद (Love Jihad) के लिए सख्त कानून बना दिया है, इस कानून का असर प्रदेश में जमकर देखने को मिल रहा हैै. कई पीड़िताएं जो न्याय न मिलने की आशंका से पुलिस तक नहीं जातीं थीं आज वो बिना किसी भय के मुकदमा दर्ज करा रहीं हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में एक 6 साल पुराना मामला सामने आया है. आरोप है कि संप्रदाय विशेष के एक युवक ने धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया फिर बंधकर बनाकर दुष्कर्म, गर्भपात और निकाह पढ़वाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके का बताया जा रहा है. जहां वजीरगंज निवासी युवती की पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 6 साल पहले उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई उसने अपना नाम अर्जुन उर्फ मनोज बताया था. वह अक्सर बाइक से उसका पीछा करता और मिलने के लिए बुलाता. एक दिन वह उसे अपने साथ बुद्धेश्वर के पास रहने वाले दोस्त के घर ले गया और दुष्कर्म किया. पीड़िता रोने लगी तो उसने मांग में सिंदूर भरकर हमेशा साथ रहने का वादा किया.


जबरन पढ़वाया निकाह

पीड़िता के मुताबिक वह अक्सर उसके घर आने-जाने लगा. पीड़िता का बेटा भी अर्जुन को अपना पिता कहने लगा. इस दौरान पीड़िता लगातार अर्जुन से शादी के लिए कहती रही. करीब 8 महीने बाद सैजी अपने साथ मौलवी और परिवार की बुर्कानशीं महिलाओं को लेकर उसके घर आया तब उसे पता चला कि जिससे वो इतना बेइंतहां प्यार करती थीं, उसे अपना सर्वस्य न्योछावर कर रखा था, वह कोई अर्जुन नहीं बल्कि सैजी अब्बास है. सच्चाई जानकर पीड़िता के पांव तले जमान खिसक गई. इसके बाद मौलवी की मौजूदगी में उसका निकाह पढ़वा दिया गया.


‘सलाम’ बोलने पर हुआ था शक

मूलरूप से सीतापुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह जब भी सैजी उर्फ अर्जुन उर्फ मनोज से फोन पर बात करती थी तो पीछे से कोई न कोई सलाम कहता था. इस पर वह चौंक जाती थी. सैजी से पूछती कि सलाम क्यों बोल रहा है. क्या तुम मुसलमान हो. इस पर सैजी साफ मना कर देता था. वह कहता था कि टेंट हाउस के ऑफिस में हर तरह के लोग आते-जाते हैं. कोई पीछे से क्या बोल रहा है? इस पर ध्यान न दिया करो.


बेरहमी से करता था पिटाई


महिला का कहना है कि उसे सैजी के मुस्लिम होने का पता तब चला जब वो शादी के लिए बुर्कानशीं महिलाओं को लेकर आया. जब उसने शादी से इनकार किया तो उसे बदनामी की धमकी दी गई. शादी के बाद करीब 6 सालों तक महिला सैजी के साथ रही. इस दौरान छोटी-छोटी बातों पर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई.


2 बार गर्भपात कराया


पीड़िता का आरोप है कि वो इस दौरान दो बार गर्भवती हुई तो उसका अबॉर्शन करा दिया गया. इसी दौरान जब पीड़िता को पता चला कि सैजी ने दूसरा निकाह भी कर लिया है तब उसने पुलिस से संपर्क कर सैजी अब्बास, उसके उसके पिता मो. अशफाक, बहन बज्जो, शैला व अंशू और सैजी के बहनोई के खिलाफ एफआईआर कराई. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


Also Read: कासगंज: रहम की भीख मांगती रही 9 साल की छात्रा, फिर भी हवस की आग में जल रहे मौलाना ने किया बलात्कार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )