UP: महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार ‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट में शामिल, पुलिस ने रखा 1 लाख का ईनाम

महोबा (Mahoba) के पूर्व पुलिस अधीक्षक और फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार (IPS Manilal Patidar) अब जोन के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एडीजी प्रयागराज जोन की संस्तुति पर शुक्रवार को शासन की ओर से पाटीदार पर 1 लाख रुपए का इनाम गोषित किए जाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया। उनकी तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं, जिनमें एसटीएफ की भी 2 टीमें शामिल हैं।


जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जोन में पाटीदार से पहले यहां एक लाख या इससे ज्यादा के इनामियों में तीन ही नाम शामिल थे। इनमें चित्रकूट का कुख्यात दस्यु गौरी यादव उर्फ उदयभान यादव के अलावा प्रतापगढ़ जनपद के सभापति यादव व सुभाष यादव निवासी आसपुर देवसरा शामिल हैं। सभापति व सुभाष पर 1.5 लाख का इनाम घोषित है। जोन का एक और बड़ा इनामी माफिया अतीक अहमद का बेटा उमर है जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है। अब इस मोस्ट वांटेड की सूची में पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का भी नाम जुड़ गया है।


Also Read: बरेली: ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही 60 युवाओं ने छोड़ी पुलिस की नौकरी, नहीं पहुंचे पुलिस लाइन


एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने बताया कि पूर्व एसपी पर दर्ज मामले की जांच कर रही एसआईटी के विवेचक आशुतोष मिश्र की ओर से पत्र लिखकर इनाम बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया था। संबंधित अधिकारियों की ओर से संस्तुति किए जाने के बाद उन्होंने इनामी राशि एक लाख रुपये किए जाने की संस्तुति की थी। जिस पर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया।


उधर, एसआईटी के विवेचक व प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि एसटीएफ की दो टीमों के साथ कुल पांच टीमें फरार आईपीएस की तलाश में लगी हैं। यह टीमें राजस्थाना के डूंगरपुर जनपद के सरौंदा थाना सगवाड़ा स्थित उनके मूल निवास के अलावा हर संभावित ठिकानों पर तलाश में लगी हैं। 


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


बता दें कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की वीडियो वायरल के बाद हुई संदिग्ध मौत की घटना से तत्कालीन एसपी पाटीदार विवादों में आ गए थे। मृतक के परिवारीजनों ने एसपी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि एसआईटी की जांच में मणिलाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और इंद्रकांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का दोषी बताया गया। फिलहाल निलंबित होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं। वह वर्ष 2014 बैच के आईपीएस हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )