UP: जिसे मानता था सगे भाई जैसा उसी दोस्त की पत्नी से निकाह के लिए कराया धर्मांतरण, बच्चों का किया खतना, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी महफूज़ फरार

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मपरिवर्तन (Conversion) विरोधी कानून बन गया है लेकिन इसके बाद भी मज़हबी फरेब है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला रामपुर (Rampur) जिले का है, यहां रहने वाले संप्रदाय विशेष के युवक ने उत्तराखंड निवासी विधवा महिला का अवैध तरीके से धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया. इतना ही आरोपी ने महिला के दोनों बच्चों का जबरन खतना भी किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तुरंत चौकी इंचार्ज सैफनी प्रवीण कटियार बेरुआ गांव पहुंचे. वहां पर गोपनीय तरीके से मामले की जानकारी की. मामला सही पाए जाने पर पुलिस महफूज के घर पहुंची. वहां पर एक महिला बैठी थी जिसने अपना नाम हरजिंदर कौर बताया. उसके दो बेटे थे एक 12 साल का राहुल और 10 साल का सुमित, हरजिंदर कौर ने पुलिस को बताया 8 मई को उसके पति हरकेश कि उत्तराखंड में एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी.


‘बच्चों का खतना कराओगी तभी यहां रह पाओगी’

महफूज उसके पति का दोस्त था, उसने बताया कि मजफूज उसके पति को अपने भाई जैसे मानता था. वह उसपर विश्वास करती थी. महफूज ने एक सप्ताह पहले उसे व बच्चों को सहारा देने को यहां बुलाया था. तीन दिन पहले महफूज ने धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह किया है. 11 जून को महफूज व पिता अंजार व मां मुमताज ने उससे कहा कि दोनों बच्चों का जब खतना कराओगी, तब यहां रहने देंगे. इसके बाद बच्चों का खतना कराया व उसका नाम बदलकर गुलिस्ता व दोनों बेटों का नाम बदलकर फरमान व अनस रख दिया.


पुलिस गई तो खतना किए बच्चे चारपाई पर मिले

मामले की जानकारी कुछ हिन्दू संगठनों को लगी तो उन्होंने पूरा मामला पुलिस अधिकारियों को बता दिया. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपित के घर पहुंची. वहां एक चारपाई पर महिला व दूसरी चारपाई पर खतना किए हुए उसके दो बच्चे लेटे हुए थे. पुलिस ने शनिवार देर रात को गांव में से महिला और दो बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया था. जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया.


तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

खतना के बाद दोनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शाहबाद अस्पताल में उन्हें भर्ती करा दिया. जबकि महिला अभी पुलिस अभिरक्षा में ही है. सैफनी चौकी प्रभारी प्रवीण कटियार ने आरोपी महफूज, पिता अंजार, मां मुमताज व एक इमाम सहित पांच लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन के आरोप में आईपीसी की धारा 3, 5( 1 ) और 324 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. महफूज के पिता अंजार, मां मुमताज और बच्चों का खतना करने वाले शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. महफूज की भी तलाश की जा रही है.


Also Read: अफजल ने राजीव बनकर फंसाया, धर्मांतरण के लिए 7 लोगों के साथ सेक्स व खतना का दबाव, इंकार पर पत्नी-बच्चों को घर में बंद कर लगाई आग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )