फतेहपुर के स्कूल में हिंदू बच्चों को नमाज़ पढ़ाने पर राष्ट्रीय बाल आयोग सख्त, DM व SP को नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

फतेहपुर (Fatehpur) के एक स्कूल में हिंदू बच्चों पर नमाज़ पढ़ने और धर्मांतरण (Conversion) के लिए दबाव डालने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सख्त रूख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पटेल उमराव (Prashant Patel Umrao) के अनुरोध पर मामले का संज्ञान लेते हुए बाल आयोग ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि मामले में महिला टीचर कल्पना सिंह ने पुलिस पर कार्रवाई न करने तथा आरोपियों से बिना कोई पूछताछ किए मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया था.



दरअसल, गुरुवार को फतेहपुर से नूरुल हुदा स्कूल (Noorul Huda School) की एक पूर्व शिक्षिका ने आरोप लगाया कि मार्च में मोहम्मद उमर गौतम स्कूल आया था. उसने सारे बच्चों पर नमाज़ पढ़ने का दबाव बनाया गया. विरोध करने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया. एक साल का वेतन भी नहीं दिया गया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.


फतेहपुर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार नूरुल हुदा स्कूल प्रबंधन ने मार्च में कल्पना सिंह नाम की टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया था. 20 मार्च की इस घटना में कल्पना सिंह ने आरोप लगाया था कि हिंदू बच्चों को अरबी-फारसी पढ़ाने का विरोध करने पर प्रबंधक मौलाना शरीफ और उनके बेटे उमैर भड़क गए थे. कल्पना को कथित तौर पर एक साल का वेतन भी नहीं दिया गया था. कल्पना ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


कल्पना सिंह गुरुवार को मीडिया के सामने आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन मोहम्मद उमर गौतम के साथ मिलकर बच्चों के धर्मांतरण की साजिश रच रहा था. मार्च में मोहम्मद स्कूल आया था. यहां कथित तौर पर हिंदू बच्चों को मुस्लिम बच्चों के साथ ‘विशेष प्रार्थना’ पढ़ने और विशेष शिक्षा देने का उसने विरोध किया. बच्चों को परिवार की गरीबी दूर करने का भी ‘लालच’ दिया गया. कल्पना सिंह का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.


वहीं इस मामले पर एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि नूरुल हुदा स्कूल के केस में चार्जशीट लग चुकी है. शिक्षिका ने धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने संबंधी जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी.


Also Read: UP: धर्म परिवर्तन मामले को लेकर अलर्ट पर इंटेलिजेंस ब्यूरो, 2 मदरसों को विदेशों से बड़ी फंडिंग के मिले संकेत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )