UP में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को अब 23 साल तक मदद देने की तैयारी, संशोधन पर किया जा रहा विचार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की अधिकतम आयु 18 से बढ़ाकर 23 वर्ष और अभिभावकों (केयरटेकर) की आय 2 लाख प्रतिवर्ष से बढ़ाने या खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। इसे लेकर कल्याण विभाग योजना के प्रावधानों में संशोधन पर मंथन कर रहा है। कहा जा राहा है कि संशोधित प्रस्तावों को मुख्यमंत्री योगी की मंजूरी मिलने के बाद दोबारा कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जा सकती है।


वर्तमान में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में अनाथ बच्चों की आयु 18 साल और अभिभावकों की अधिकतम आय सीमा 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित है। विभाग का मानना है कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र वाले ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जो कोरोना की वजह से अनाथ हो गए हैं और वह उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


Also Read: भ्रष्टाचार पर योगी वार, 3 SDM को डिमोट कर बनाया तहसीलदार


वहीं, सरकार का भी मानना है कि अनाथ बच्चों की देखभाल करने वाले अभिभावकों के पास खुद की भी जिम्मेदारी होगी। ऐसे में उन्हें आर्थिक दिक्कत का सामना न करना पड़े। योजना के लागू होने के बाद मिल रहे फीडबैक को देखते हुए मुख्यमंत्री भी कई बैठकों में योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। विभाग के उच्च अधिकारी का कहना है कि पहले ही आयु सीमा 23 वर्ष रखने का प्रस्ताव था, लेकिन सहमति नहीं बन पाने की वजह से आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई थी।


कोरोना ने 359 बच्चे हुए अनाथ


बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इससे पहले दूसरी लहर ने ही कई बच्चों से उनका सब कुछ छीन लिया है। राज्य बाल आयोग ने प्रदेश भर से जो रिपोर्ट ली है, उसके मुताबिक अब तक 359 बच्चे महामारी में माता-पिता की मौत हो जाने से अनाथ हो चुके हैं।


Also Read: कोरोना के बीच गेहूं खरीद में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही योगी सरकार, अब तक खरीदा 44.61 लाख एमटी गेहूं


वहीं, 2626 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की कोरोना से मौत हो गई है। ऐसे में प्रदेश में अब तक 2985 बच्चे कोरोना से प्रभावित हुए हैं। फिलहाल यह सूची लगातार अपडेट की जा रही है। इन सबके बीच राहत की बात यह भी है कि कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां के लोगों की सतर्कता के आगे कोरोना की एक न चली और बच्चे अनाथ होने से बच गए।


जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा बच्चे कोरोना से प्रभावित हुए हैं। यहां 370 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर जिला है, जहां 144 बच्चे प्रभावित हैं। अलीगढ़, गोरखपुर, कानपुर नगर में यह संख्या 107 है। वहीं, लखनऊ में 105 बच्चे प्रभावित हुए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )