सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सोमवार को वाराणसी स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनी तो अगले पांच वर्षों में पांच सीएम और 20 डिप्टी सीएम बनाएंगे।
5 अलग-अलग जातियों के हर साल बनाएंगे सीएम
इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह करें तो लीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला। सुभासपा चीफ ने तर्क दिया कि बसपा और भाजपा 6-6 महीने की सरकार पहले चला चुकी है। आंध्र प्रदेश और बिहार में यह प्रयोग हो चुका है। यूपी में उत्तराखंड से व्यक्ति को लाकर सीएम बना दिया गया। यहां भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं तो अगर भाजपा ऐसा कर सकती है तो भागीदारी मोर्चा की सरकार बनने पर ऐसा क्यों नहीं हो सकता।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पांच अलग-अलग जातियों के मुख्यमंत्री हर साल बनाएंगे। वहीं, यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के रिजल्ट्स को लेकर उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार थी तो उन्होंने भी 68 जिला पंचायत अध्यक्ष बनाए थे और 300 प्लस सीटों पर जीत का दावा किया था लेकिन वह 48 सीट पर आ गए। ठीक वही हाल भाजपा का भी आगामी विधानसभा में होने वाला है।
नेताओं और आईएएस अफसरों का कराया जाए नार्को टेस्ट
इस दौरान एक सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि देश के सभी नेताओं और आईएएस अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेरा नार्कों टेस्ट कराया जाए, अगर सभी का टेस्ट हो गया तो देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनाधार का समीकरण इस तरह से समझ सकते हैं कि 45 फीसदी आबादी पिछड़े वर्ग की है। 22 फीसदी मुस्लिम वर्ग है। हमारे पास जनाधार 100 में 65 फीसदी सरकार बनाने के लिए पूर्व से है। बाकी 35 फीसदी में सभी लड़ रही है। इससे पहले शिवपुर अजगरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने एकजुटता का आह्वान किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )