जमीन देने के बावजूद AMU में एक शिलापट तक नहीं, अब उन्हीं राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर योगी सरकार अलीगढ़ में बना रही यूनिर्वसिटी, PM रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आने वाली 14 सितंबर को अलीगढ़ (Aligarh) को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (Jaat Raja Mahendra Pratap Singh State University) का शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने साल 1915 में अफगानिस्तान में भारत की अंतरिम सरकार बनाई थी. उन्होंने साल 1930 में महात्मा गांधी को पत्र लिख कहा था कि जिन्ना जहरीला सांप हैं, गले मत लगाइए.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर, 2019 को विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी. लोधा और मूसेपुर गांव में 93.41 एकड़ (492 बीघा) भूमि पर यह यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा. जनवरी 2023 में यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो जाएगा.  यूनिवर्सिटी 88 करोड़ में बनकर तैयार होगी. हरियाणा के हिसार जिले की संस्था ईश्वर सिंह एंड एसोसिएट 88 करोड़ रुपये में बिलो टेंडर पर हासिल किया है.


कहा जाता है कि 1915 में जिन्ना के घोर विरोधी महेंद्र प्रताप अफगानिस्तान में रहकर भारत की अंतरिम सरकार बनाई थी. राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने ही अलीगढ़ में विश्वविद्यालय खोलने के लिए अपनी जमीन दान की थी, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किसी भी कोने में उनका नाम अंकित नहीं है. इसी कारण यहां पर एएमयू का नाम बदलने के लिए काफी मांग उठती रहती है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ जाएंगे. सीएम लोधा में स्टेट यूनिवर्सिटी और डिफेंस कॉरीडोर की साइट पर जाकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शासन स्तर से जनपद स्तर पर इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद अफसर हाई अलर्ट मोड पर आते हुए तैयारी में जुट गए हैं. पीएम का 14 सितंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम स्टेट यूनिवर्सिटी स्थल पर होगा. जहां टैंट लगाए जाने का कार्य भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा. बता दें कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.


Also Read: योगी की सख्ती से टूटी भूमाफियाओं की कमर, डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि कराई खाली, 170 पर गैंगेस्टर एक्ट, 187 को जेल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )