उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। वहीं, इस काम में प्रदेश सरकार और यूपी के लोगों की मदद करने के लिए रिलायंस ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) ने मंगलवार से रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) पर कोरोना ड्यूटी में लगे एंबुलेंस और ऑक्सीजन सप्लाई सेवा में लगे इमरजेंसी वाहनों को रोजाना मुफ्त में 50 लीटर डीजल-पेट्रोल देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, शासन-प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गए इमरजेंसी वाहनों की लिस्ट में शामिल प्रत्येक वाहन को आगामी 30 जून तक मुफ्त में 50 लीटर पेट्रोल-डीजल देना शुरू कर दिया गया है। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) ने कोरोना के खिलाफ सामूहिक लडाई में अपना सहयोग देना का निर्णय लिया है।
यही वजह है कि रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड रिटेल आउटलेट यानी कि रिलायंस पेट्रोल पंप जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों (कोरोना मरीजों या क्वारंटीन व्यक्तियों को लाने ले जाने या फिर ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे है) को प्रतिदिन 50 लीटर डीजल-पेट्रोल मुफ्त में देगा।
इस पहल को 30 जून 2021 तक जारी रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड को शासन द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई में लगे 69 टैंकरों की लिस्ट दी गई है, लेकिन एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों समेत करीब 1500 वाहन होने के भी मुहिम में शामिल होने की बात कही जा रही है।
उधर, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की इस घोषणा के बाद मंगलवार को लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में इस मुहिम का शुभारंभ किया गया। इकस दौरान कानून मंत्री ब्रजेश पाठक नें रिलायंस पेट्रोल पंप पर फ्री में डीजल भरवाने वाली एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने रिलायंस ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों या क्वारंटीन व्यक्तियों को लाने ले जाने या फिर ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले वाहनों को रिलायंस इंडस्ट्री ने प्रतिदिन 50 लीटर डीजल-पेट्रोल देना तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनता के हित में बहुत अच्छा निर्णय लिया है, इससे अच्छा संदेश गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )