योगी सरकार पर अखिलेश का तंज- दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, माननीय ‘मानवीय’ बनिए

कोरोना के हालात पर तमाम इलाकों में जमीन पर उतर कर निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार में यूपी के गांवों व कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की अति कठोर टिप्पणी के बाद तो राज्य के नेतृत्व को जागना चाहिए। दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, मरते हुए लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और सक्रियता दिखाइए। माननीय मानवीय बनिए!


दरअसल, मेरठ के जिला अस्पताल से एक मरीज के लापता होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि मेरठ जैसे शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज का यह हाल है तो छोटे शहरों और गांवों के संबंध में राज्य की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे ही कही जा सकती है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की है।


Also Read: BT Fact Check: मेरठ में बुजुर्ग ने चारपाई लगाकर नहीं रोका CM योगी का रास्ता, झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा Video


उधर, समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल में ट्वीट के माध्यम से एक ड्रिप चढ़ाते हुए फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर। गावों में पेड़ पर लटकी ड्रिप, चरते जानवरों के बीच में लेटे संक्रमित मरीज। यही है वह यूपी का सर्वश्रेष्ठ मॉडल। जिसमें आंकड़ों की जुबानी कोरोना कंट्रोल का झूठा दावा कर रही सरकार, शर्मनाक!’


गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की गति उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन कम होती जा रही है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए कोरोना संक्रिमत लोग मिले हैं। इसके विपरीत इसके कहर से उबरने वालों की संख्या 23445 थी। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 285 लोगों की मौत हुई है, रविवार को यह संख्या 311 थीं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 1,49,032 हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 255110 सैंपलों की जांच की गई। सहगल ने कहा कि यह बात गलत फैलाई जा रही है कि टेस्ट कम हो रहे हैं।


Also Read: बाराबंकी: ग्रामीणों ने लगाए भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर, बोले- उन्हें हमारी कोई चिंता नहीं, दुख होता है कि BJP को वोट दिया


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद लगातार मंडल और जिलों का दौरा कर रहे हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ के डीआरडीओ अस्पताल निरीक्षण किया। इसके बाद मुराबाद, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, साहरनपुर में समीक्षा कर चुके हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )