किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना BJP के राज में है, भाजपा की प्राथमिकता में अन्नदाता दूर-दूर तक नहीं: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तय कर लिया है कि वह झूठ के सिा कुछ नहीं बोलेगी और अपने पूरे कार्यकाल में छल-कपट की राजनीति के अलावा कुछ नहीं करेगी। महंगाई की मार से जनजीवन पूरी तरह से तबाह है, डीजल-पेट्रोल की दरों में लगातार वृद्धि हो रही है। बिजली महंगी करने पर बीजेपी सरकार आमादा है। किसान घोर मुश्किल में फंसा है, उनपर तिहरी मार पड़ रही है। कोरोना का किसानों पर कहर टूट पड़ा है।


अखिलेश य़ादव ने कहा कि हाईकोर्ट तक को कहना पड़ा कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे है। मंहगाई के कारण खेती के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो गई है और उसकी फसल की लूट रुक नहीं रही है। राजधानी लखनऊ सहित तमाम जनपदों से गेहूं खरीद में भारी अनिमितताओं की सूचनाएं मिली है। किसान क्रय केन्द्रों पर गेहूं के लिए धक्के खा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री को भी यह कहने के लिए विवश होना पड़ा कि गेहूं की सरकारी खरीद में घोर लापरवाही है और क्रय केन्द्र बंद होने की आम शिकायतें हैं।


Also Read: योगी सरकार पर अखिलेश का तंज- दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, माननीय ‘मानवीय’ बनिए


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जान-बूझकर किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं देना चाहती है। गेहूं खरीद में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। गांवों के किसान को परेशानी में फंसाये रखने की यह भाजपाई साजिश का हिस्सा है। रजिस्ट्रेशन के बाद गेहूं का सैंपल पास कराना होता है, तब भी क्रय केन्द्रों में धांधली के कारण एमएसपी पर बिक्री नहीं होती है। धान की फसल के बेहन के लिये प्रदेश में बीज का अभाव बना हुआ है।


सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के अंधेर राज में किसान की बदहाली और भाजपा के प्रश्रय प्राप्त बिचौलियों की खुशहाली ही वांछित है। पहले धान की लूट हो ही चुकी है। गन्ना किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। उनके गन्ने का 15,000 करोड़ बकाये का भुगतान अभी भी लटका हुआ है। देरी में भुगतान का ब्याज तो कभी मिलने वाला नहीं है। भले ही गेहूं का एमएसपी 1975 रूपये प्रति कुंतल घोषित है लेकिन किसानों को 1500 रूपये प्रति कुंतल मिलने के लाले पड़े हुए हैं।


Also Read: बाराबंकी: ग्रामीणों ने लगाए भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर, बोले- उन्हें हमारी कोई चिंता नहीं, दुख होता है कि BJP को वोट दिया


अखिलेश ने कहा कि किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना भाजपा राज में है। भाजपा की प्राथमिकता में किसान दूर-दूर तक नहीं कभी नहीं रहा। किसान का शोषण नहीं रुका तो वह इसका जवाब अवश्य देंगे। इस बार किसानों की मार से भाजपा बच नहीं सकती।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )