अखिलेश की आशंका- विधानसभा चुनाव तक विपक्षी राजनेताओं के साथ बदनीयत से काम करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में हर हाल में सपा की ही सरकार बनेगी। सैफई में मीडिया से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराने का मन बना लिया है। अखिलेश यादव ने ये आशंका भी जताई है कि विधानसभा चुनाव तक सरकार अब विपक्षी राजनेताओं के साथ बदनीयत से काम करेगी।


अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था बुरी तरह से चौपट है। भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र के आधार पर कोई भी काम नहीं कर सकी है। पश्चिम बंगाल के चुनाव हर किसी ने देखे हैं, जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरीके से पछाड़ा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक काम कर रही है। सपा की रणनीति भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उतारने की है, जिसमें वह हर हाल में कामयाब होगी।


Also Read: योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- कोरोना काल में हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का किया शर्मनाक काम


इससे पहले अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा था कि भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चलाचली की अपनी इस बेला में उन्होंने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर सदन में भी असत्य से परहेज नहीं किया और छात्रों को एक करोड़ टेबलेट और परीक्षा भत्ता देने के साथ कई और लोक-लुभावन वादे कर दिए हैं।


उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि चुनाव संकल्प-पत्र में किए गए तमाम वादों को भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया हैं। मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त जी.बी. देने का वादा तक पूरा नहीं हुआ। विवेकानन्द इंटरनेट सेवा का क्या हुआ? किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है। अपने पिछले बजट का 20 प्रतिशत भी खर्च न कर पाने वाली भाजपा सरकार अनुपूरक बजट लाई है ताकि समाज के विभिन्न वर्गों को कुछ न कुछ देने का बहाना देकर भ्रमित किया जा सके।


Also Read: तालिबानी आतंकियों की महर्षि वाल्मीकि से की थी तुलना, लखनऊ में मुनव्वर राणा के खिलाफ SC-ST एक्ट में FIR दर्ज


सपा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के तो कहीं दर्शन ही नहीं हो रहे हैं। इण्डो नेपाल सीमा पर 640 किलोमीटर सड़क पीडब्लूडी को बनानी है, लेकिन 10 साल में मात्र 132 किलोमीटर सड़क बन पाई। दिसम्बर 2019 तक 27 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत करने का काम भी नहीं हो पाया, जो सड़क बनी उसकी गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )