उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में जीत का जश्न मनाने के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता मर्यादा भूल गए। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी शनिवार को दोबारा समाजवादी पार्टी की झोली में आ गिरी। कड़े मुकाबले में सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी ने भाजपा की सुप्रिया यादव को 9 वोटों से हरा दिया। आनंद चौधरी की जीत के बाद योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। यही नहीं, सपाइयों ने मंत्री का नाम लेकर उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपाइयों द्वारा मंत्री उपेंद्र तिवारी को गालियां देते साफ-साफ सुना जा रहा है। भाषा की मर्यादा भूलकर सपाई खुलेआम नारेबाजी के साथ ही उपेंद्र तिवारी को मां-बहन की गालियां दे रहे हैं। वहीं, सपाइयों का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर इसका विरोध जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी डॉ विपिन ताडा को पत्रक सौंप गया और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि ने कहा कि कल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ, मतगणना होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा, उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए भीड़ इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और हमारी पार्टी के नेताओं की मां-बहनों के खिलाफ, जिस तरह की भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं, उससे दुखी हूं।
Also Read: UP: सिद्धार्थ नाथ सिंह का अखिलेश पर तंज- सपा चीफ के 2022 में बाइसाइकिल के दावे की निकल गई हवा
उन्होंने बताया कि इस घटना से एसपी को अवगत कराया गया है और जिन लोगों ने गाली दी, उन लोगों पर तुरंत मुकदमा करके कार्रवाई की जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि बलिया जिला में एक स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा बनी रहे। उन्होंने बताया कि एसपी ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष ने की घटना की निंदा
वहीं, इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा है कि ये काम आराजक तत्व का षड्यंत्र है, इसका मैं निंदा करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी जिस तरह से अपनी बाते बोल रहे थे, उसकी भी मैं निंदा कर रहा हूं। व्यक्ति को किसी जिम्मेदार पद पर रहकर भी अपनी सारी बातें मर्यादा में रखनी चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )