UP में जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का अजीबोगरीब बयान, बोले- पैदाइश अल्लाह का कानून, कुदरत से टकराना ठीक नहीं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति (Population Policy) पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। रविवार को नई जनसंख्या नीति के ऐलान से ठीक पहले संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सपा सांसद बर्क का कहना है कि बीजेपी सरकार चलाने में फेल हो गई है। वह नए-नए कानून लाकर जनता को उलझाना चाहती है। कुरान का हवाला देते हुए शफिकुर्रहमान ने कहा कि दुनिया को रब ने पैदा किया है, पैदाइश अल्लाह का कानून है और कुदरत से टकराना ठीक नहीं है, इससे नुकसान ही होगा।


सपा सांसद ने कहा कि अगर आबादी ज्यादा घट गई और किसी मुल्क से लड़ाई हो गई तब क्या होगा? बर्क ने कहा कि जो जनसंख्या कानून लाने की बात हो रही है, उससे आवाम का हित नहीं होगा। अल्लाह ने जिसे पैदा करना है, उसे कौन रोक सकता है। वो तो पैदा होगा ही। चाहे गरीब हो या अमीर सभी को खाना अल्लाह के रहमो-करम से मिलता है। शफीकुर्रहमान ने कहा कि जनसंख्या कानून से कोई लाभ नहीं होने वाला।


Also Read: ‘समान नागरिक संहिता’ के लिए भाजपा नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, गिनाए 11 लाभ


वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि जब कानून आएगा, तो उस पर चर्चा होगा। फिर कुछ कहा जा सकता है। कानून को आवाम के खिलाफ बताते हुए शफीकुर्रहमान ने कहा कि आवाम को बीजेपी कुछ नहीं दे सकती। अब कानून के बहान सहूलियतें न देने, चुनाव न लड़ने देकर परेशान किया जाएगा। बर्क ने कहा कि हम कानून मानने वाले हैं, मगर जनसंख्या अल्लाह का कानून है।


Also Read: UP में बढ़ती आबादी पर लगेगी लगाम!, जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, दो से ज्यादा बच्चों पर नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ


सपा सासंद ने कहा कि अल्लाह ने जितनी रूहें पैदा की हैं उन्हें आनी हैं इंसान की शक्ल में तो कौन रोकेगा उन्हें? मगर सजा देंगे। आप लोगों को इनाम नहीं दे सकते। दो से ज्यादा हो जाएंगे तो तनख्वाह नहीं देंगे आप। चुनाव नहीं लड़ने देंगे। गरीब हो या अमीर, बच्चे की शादी कर बच्चों की दुआ की जाती है, जिस पर रोक अल्लाह से टकराना है। बता दें कि इससे पहले भी वे अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )