जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तरह यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav) में भी भाजपा (BJP) का दबदबा कायम रहा. 825 सीटों में से 735 सीट पर बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी दिए थे, उसमें से 635 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत गए हैं. वहीं कई सीटों पर सपा ने भी कब्जा किया है. क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सरकार के कार्यों पर मुहर है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उनकी प्रेरणा से सबका साथ सबका विकास के मंत्र को आधार बनाकर सरकार ने गांव, गरीब सहित प्रत्येक तबके के लिए योजना बनाकर सभी तक योजनाओं को पहुंचाया गया है. यही कारण है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव चार चरण में चुनाव सम्पन्न हुए. जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में था. पार्टी की रणनीति कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने संगठन की रणनीति के तहत काम किया जिसके कारण भाजपा 67 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर विजयी हुई.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र पंचायत के 825 में से 735 पर उम्मीदवार उतारे थे. 14 सीटों पर सहयोगी दलों को चुनाव लड़ाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की 635 सीटें जीती है.
सीएम ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर जनता तक योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाने का कार्य किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं. पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )