हरदोई: प्रधानी चुनाव में जीत के बाद निकाला भारी जुलूस, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे पर मचा विवाद

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं, चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता भी आज से समाप्त हो चुकी है. वहीं इसी बीच हरदोई (Hardoi) में प्रधानी चुनाव में जीत के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) नारे लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. आरोपी की सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद से माहौल गर्मा गया है, लोग मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक मामला कछौना ब्लॉक के गौसगंज का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली हसमतुन हसन पत्नी रियाजुल हसन ने गांव की प्रधानी का चुनाव जीता है. प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बावजूद प्रधान पति रियाजुल ने करीब 500 लोगों के साथ गांव में एक बड़ा जुलूस निकाला. साथ ही जश्न मनाती भीड़ ने जमकर नारेबाजी की.


बताया जा रहा है कि इसी नारेबाजी के बीच गांव के ही रहने वाले आदिल फैजल ने व्हाट्सएप्प स्टैट्स पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर आरोपी आदिल फैैसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


INPUT- Manoj Tiwari


Also Read: Video: मुजफ्फरनगर में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, शादाब व फिरोज़ सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज, 6 गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )