जिला पंचायत चुनाव: हमीरपुर में BJP की जयंती राजपूत और निषाद पार्टी के दुष्यंत सिंह परिवार की टक्कर, SP पहले ही हो चुकी रेस से बाहर

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (UP Zila Panchayat President Election) के लिए हमीरपुर (Hamirpur) से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद द्वारा दुष्यंत सिंह परिहार (Dushyant Singh Parihar) को प्रत्याशी बनाया गया. दूसरी तरफ बीजेपी ने जयंती राजपूत (BJP Jayanti Rajput) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं समाजवादी पार्टी की वंदना यादव (SP Vandana Yadav) को एक प्रस्तावक भी नहीं मिला, जिसकी वजह से वे नामांकन नहीं कर सकी हैं. परिणामस्वरूप जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस से उन्हें बाहर होना जाना पड़ा है.


जयंती कुमारी
जयंती राजपूत

वंदना यादव इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. बीजेपी की जयंती राजपूत ने वंदना यादव को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा कर अध्यक्ष पद संभाला था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही हाई कोर्ट ने जयंती का निर्वाचन रद्द कर के सपा की वंदना यादव को पुनः अध्यक्ष घोषित कर दिया था. इसके बाद कार्यकाल वंदना यादव ने अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया था. अब एक बार फिर से बीजेपी ने जयंती राजपूत पर भरोसा कर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया है.


जिन जिलों में निर्विरोध जीता बीजेपी सपा ने हटाए वहां के जिलाध्यक्ष

ताजा खबर है कि उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने 11 जिलाध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया है. चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष पदमुक्त कर दिए गए हैं. पार्टी नाराज है कि कैसे चुनाव में सपा से चुने गए जिला पंचायत सदस्यों की ज्यादा होने के बाद भी जिला अध्यक्ष के चुनाव में हार मिली. ये वही जिले हैं, जहां बीजेपी निर्विरोध जीती है.


शीर्ष नेतृत्व पार्टी के खराब प्रदर्शन से नाराज था. हटाए गए जिलाध्यक्षों में गोरखपुर और भदोही के अध्यक्ष भी शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. हटाने का आधिकारिक आदेश भी सपा ने जारी कर दिया है.


Also Read: UP: दो बीवियों से मन नहीं भरा तो तीसरा निकाह करने जा रहा था मौलवी, सोते वक्त बीवी ने काट लिया गुप्तांग, मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )