CM योगी के ‘मिशन वैक्सीनेशन’ का असर, 3.5 करोड़ से अधिक टीकाकरण के साथ देश मे नंबर 1 बना UP


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को कंट्रोल करने और टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए ऐसे ऐसे अभियान चलाए कि प्रदेश में कोरोना दम तोड़ने लगा। यही वजह है कि टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश अब देश भर में अव्वल नंबर पर है। अभी तक महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य था लेकिन आज उत्तर प्रदेश ने उसे पछाड़ दिया।


अब तक हुए इतने टीकाकरण

जानकारी के मुताबिक, यूपी में अब तक 3 करोड़, 58 लाख से ज्यादा (3,58,35,932) वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में अब तक 3,56,98,916 वैक्सीनेशन हुए हैं। देश भर में वैक्सीनेशन की बात करें तो यूपी, महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर गुजरात (2,7345,476), चौथे नंबर पर राजस्थान (2,60,92,848) है, वहीं कर्नाटक (2,49,00,211) पांचवे नंबर पर है।


बता दें यूपी देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां 3 करोड़ से ऊपर वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। केवल आज (गुरुवार 8 जून) ही यूपी में करीब 6 लाख (5,98,877) लोगों को डोज़ दी गई है। अलीगढ़, कासगंज और श्रावस्ती जिले कोरोना फ्री हो गए हैं। यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है।


प्रदेश में चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों व शारीरिक रूप लाचार लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्र पर नहीं जाना होगा। सरकार जल्द ही ऐसे लोगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन सिस्टम के तहत उनके घर पर कोरोना का टीका लगवाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक से दो सप्ताह के भीतर प्रदेश में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुजुर्ग या शारीरिक रूप से लाचार व्यक्ति को स्वयं या उनके किसी परिजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाले नियंत्रण कक्ष को टेलीफोन करना होगा और टीका लगवाने वाले के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। यह कंट्रोलरूम जल्द बनाया जाएगा।


Also Read: खतरे में है सनातन धर्म, हिंदुओं को पैदा करने चाहिए अधिक बच्चे: यति नरसिंहानंद सरस्वती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )