जब पिता की मौत की खबर सुनते ही डबडबा गईं आंखे, फिर भी योगी ने जारी रखी मीटिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन(Yogi Adityanath Birthday) है.योगी ने बहुत कम उम्र में ही जो उपलब्धियां हासिल की हैं वो बेमिसाल हैं. आज अगर योगी आदित्यनाथ को हर साल सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना जाता है तो उसका राज है उनका ‘कर्मयोगी’ होना. परिस्थियां कैसी भी रही हों, जीवन में वे निजकर्म से कभी विमुख नहीं हुए. योगी की कर्तव्यनिष्ठा बीते साल तब देखने को मिली जब कोरोना संकटकाल के बीच उनके पिता की मृत्यु हो गई.


आंखो में आंसू लेकर सीएम योगी करते रहे मीटिंग

पिता के निधन की जानकारी योगी आदित्यनाथ को उस वक्त हुई, जब वह कोरोना वायरस को लेकर टीम-11 के साथ मीटिंग कर रहे थे. खबर सुनते ही योगी ने कुछ क्षण के लिए सिर नीचे झुका लिया, एक तरफ जहां आंखों में नमी उनके दुख की सबूत था तो दूसरी तरफ 23 करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता का फर्ज. अपने पिता के निधन के बावजूद उन्होंने राजधर्म को प्राथमिकता दी औऱ उसे निभाया भी. सीएम योगी की प्रदेश की जनता के प्रति प्रतिबद्धता ही थी कि देश के सबसे बड़े सूबे होने के बावजूद भी यूपी ने कोरोना कंट्रोल कर लिया. उत्तर प्रदेश ने न केवल सर्वाधिक टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया बल्कि सबसे तेजी से कोरोना पर भी काबू कर लिया.


नहीं तो तार-तार हो जाती सोशल डिस्टेंसिंग

पिता की मौत के बाद योगी ने एक टीवी इंटरव्यू में इसे लेकर अपनी बात ऱखी जो बेहद भावुक कर देने वाली थी. पिता की मौत पर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा है कि दो महीने में कई बार कोशिश कि बीमार पिता को देख आऊं लेकिन समय नहीं मिला. मैं जाता तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्यियां उड़ जातीं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मैंने देश को प्राथमिकता दी.


मैं की कोशिश वहां जाने की..

>उस कालखंड को याद करते हुए योगी आगे कहते हैं कि मेरे लिए बहुत कठिन समय था. मेरे पिता दो महीने से बीमार थे. मैंने कोशिश की एक बार वहां जाकर देखूं. मुझे समय नहीं मिल पाया. मुझे लगा कि अंत्येष्टि में जाना चाहिए. मैंने संन्यास लिया है लेकिन बेटे के रूप में जाना चाहिए था. यदि मैं जाता तो सोशल डिस्टेंसिंट तार-तार हो जाती. उन्होंने यह भी कहा कि जब हम कोरोना से जीत जाएंगे, तभी अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाऊंगा.


Also Read: अयोध्या फैसले की पूरी रात नहीं सोए CM योगी, आदेश सुनते ही हो गए थे बेहद भावुक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )