अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर के बाद अब योगी का नया ऐलान, माफियाओं से खाली जमीनों पर देंगे गरीबों को मकान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम ने बीते दिन लव जिहाद (Love Jihad) पर यूपी में कड़ा व प्रभावी कानून बनाने का भरे मंच से ऐलान किया है. इसके अलावा मजहबी फरेब करने वालों को उन्होंने खुली चेतावनी भी दी कि अगर नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें. इसी दैरान सीएम योगी ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराईं गईं जमीनों पर गरीबों को मकान देने का ऐलान किया. योगी देवरिया उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


सीएम योगी ने कहा कि अवैध तरीके से जुटाई गई माफ़ियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्‍त करेगी. व्‍यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्‍जा कर लिया था उसे मुक्‍त कराने के बाद व्‍यापारियों, उद्यमियों को वापस किया जाएगा. गुंडों के कब्‍जे से मुक्‍त कराई जा रही शेष जमीनों पर सरकार उन गरीबों के लिए आवास बनाएगी, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है.


कब्जाई जमीन व्यापारियों को दिलाएंगे वापस


सीएम योगी ने कहा कि अवैध तरीके से जुटाई गई माफिया की हर संपत्ति सरकार जब्‍त करेगी. व्‍यापारियों और उद्यमियों की जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्‍जा किया था, उसे मुक्‍त कराकर वापस किया जाएगा. कब्‍जे से मुक्‍त कराई जा रही शेष जमीनों पर सरकार उन गरीबों के लिए आवास बनाएगी,जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं. CM योगी ने इसी जनसभा के मंच से लव जेहाद पर भी चेतावनी दी और कहा कि सरकार बहुत इस पर नया कानून बनाने जा रही है.


तुष्टीकरण की राजनीति नहीं


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ देश के गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं तक पहुंचाने का काम किया,लेकिन तुष्टिकरण नहीं किया. योगी ने कहा कि जनता की सेवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है. गरीबों को रसोई गैस कनेक्‍शन और बिजली कनेक्‍शन समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है


किसान-नौजवान सबके साथ खड़ी हुई सरकार


सरकार की योजनाओं का लाभ गिनाते हुए कहा कि देश के गरीब,किसान,नौजवान और महिलाओं तक पहुंचाने का काम किया,लेकिन तुष्टिकरण नहीं किया. जनता की सेवा राजनीति का विषय नहीं है. गरीबों को रसोई गैस कनेक्‍शन और बिजली कनेक्‍शन समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. हमने 30 लाख लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने का काम किया है. साढ़े तीन लाख युवाओं को नौकरियां दीं.ग्रामीण महिलाओं को बैंक शखी योजना के जरिये रोजगार दिया. प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया. अब बड़ी संख्‍या में कंपनियां आ रही हैं लोगों को रोजगार और व्‍यापार मिल रहा है.


Also Read: अखाड़ा परिषद की मांग- लव जिहादियों को बीच चौराहे मिले फांसी, कहा- इसे बढ़ावा देने वालों में मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )