UP में हारने लगा कोरोना, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब, रामबाण बना CM योगी का ये फॉर्मूला

कोरोना (Corona) महामारी के विरूद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पहले ही दिन युद्धस्तर पर मोर्चा खोल रखा है. विभिन्न मोर्चोंं पर लड़ रहे योगी की मेहनत रंग ला रही है. यूपी में रोजाना 1.5 लाख से अधिक टेस्टिंग के बावजूद कोरोना के आंकड़ों के कमी आई है इसके अलावा संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं, प्रदेश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर करीब 90 फीसदी पहुंच गया है. वहीं अब तक 3,90,566 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.


जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर के बाद से यूपी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम होने लगी है. वहीं एक्टिव केसेस की संख्या भी कम हुई है. इसके पीछे रणनीतिक सर्विलांस औऱ टीम वर्क को माना जा रहा है. इसके अलावा 100 से ज्याद मरीजों वाले जिलों में सीएम योगी की रणनीति रामबाण साबित हुई है. इस सभी जिलों सीएम के निर्देश पर एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव, एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार कैंप कर रहे हैं.


यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल 40 हजार 19 ऐक्टिव केसेज हैं. रविवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 3417 को मिलाकर अब तक प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,90,566 हो गई है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है. अमित मोहन ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1 लाख 72 हजार 726 सैंपल्स की जांच की गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 18 लाख 98 हजार 777 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.


Also Read: महिला अपराध में सजा के मामले में पहले स्थान पर यूपी, 2016 के मुकाबले रेप में आई 42 फीसदी की कमी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )