सपा विधायक की विधानसभा में नमाज रूम की मांग पर सीएम योगी बोले- विधायक हिंदू भी हैं, उन्हें भी हनुमान चालीसा और हवन करने का अधिकार है

झारखंड सरकार द्वारा वहां के विधान भवन में नमाज के लिए अलग कमरा उपलब्ध कराने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यह मांग उठाई गई है. कानपुर के आर्य नगर से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी (SP MLA Hazi Irfan Solanki) ने उत्तर प्रदेश विधान भवन में नमाज (Namaz) के लिए अलग कमरा बनाने की मांग की है. विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है. सपा विधायक की इस मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बड़ा बयान सामने आ रहा है.


सीएम योगी ने India Ahead News के एडिटर इन चीफ और सीईओ भूपेन चौबे, ऋचा अनिरुद्ध और अद्वैता काला से ख़ास बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर आप नमाज़ अदा करना चाहते हैं तो वहां हिन्दू विधायक भी हैं. उन्हें भी हनुमान चालीसा और हवन करने का अधिकार है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के ‘तिलक-तराज़ू और तलवार, इनको मारो जूते चार’ नारे और आज प्रबुद्ध सम्मेलन पर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि यह चेंज है. यह नए भारत का नया परिवर्तन है. जो लोग सनातन परंपरा को कोसते थे, आज वो लोग भी उन परम्पराओं का सम्मान करना सीख गए हैं. यह अच्छी बात है और यह हमारी वैचारिक विजय है. वास्तविक विजय भी है.


India Ahead News से खास बातचीत के दौरान यूपी में बुलडोजर की एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि पहले लोगों ने नारे तो दिए लेकिन समझ नहीं पाए. सपा, बसपा और कांग्रेस के सम्बन्ध माफिया मुख्तार से नही थे क्या? इसे वो झुठला नही सकते. हम महिलाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रहे हैं. नारी सुरक्षा सम्मान के लिए चलाया गया. यह एक वृहद कार्यक्रम है. थानों में महिला सहायता डेस्क और तहसीलों में अलग से महिलाओं की सुनवाई के कार्य हो रहे हैं. पुलिस भर्ती में 20 फीसदी बालिकाओं की भर्ती की गई.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महिला आरक्षकों के कार्य सिर्फ दफ्तरी और कंम्यूटर सम्बन्धी होते थे, जबकि अब महिला आरक्षी महिला बीट अफसर के तौर पर कार्य करती हैं. हर गांव में 2 2 महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है. महिला सम्बन्धी शिकायतों के तत्काल निदान के निर्देश दिए गए हैं. महिला हेल्पलाइन लगातार कार्य कर रही है. शासन की योजनाओं के लाभ देने के लिए महिला को सबसे ऊपर रखा गया है. इसके अच्छे परिणाम भी आये हैं.



Also Read: जमीन देने के बावजूद AMU में एक शिलापट तक नहीं, अब उन्हीं राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर योगी सरकार अलीगढ़ में बना रही यूनिर्वसिटी, PM रखेंगे आधारशिला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )