रिकॉर्ड टेस्टिंग के बावज़ूद UP में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, अन्य राज्यों के लिए नज़ीर बना ‘योगी मॉडल’

दुनिया की सबसे खतरनाक महामारी यूपी में बैकफुट पर है. देश के कई राज्‍यों में कोहराम मचा रहे कोरोना का दांव योगी के ट्रिपल टी फार्मूले के सामने फेल हो गया. ट्रेस,टेस्‍ट और ट्रीट के मूल मंत्र के जरिये योगी सरकार ने यूपी में कोरोना की सबसे मजबूत घेरेबंदी कर दी है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 2500 नए मामले कम हुए हैं, वहीं पिछले 21 दिन में कोरोना के मामलों में 2.15 लाख की कमी इसकी गवाही दे रही है. देश और दुनिया में कोविड मैनेजमेंट का योगी माडल एक बार फिर चर्चा में है.


देश का सबसे बड़ा और सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला राज्‍य होने के बावजूद कोरोना के सबसे कम केस वाले प्रदेशों की सूची में है. यूपी का योगी मॉडल देश के दूसरे राज्‍यों को कोरोना से निपटने की सफल राह दिखा रहा है. योगी सरकार ने टेस्टिंग में नया रिकार्ड बनाया है. एक दिन में सबसे ज्यादा 3.07 लाख टेस्ट करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है.


उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 8,145 लोग डिस्चार्ज भी हुए. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 52,244 तक आ गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है तो रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर अब 95.7% तक पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 159 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,58,407 कोविड टेस्ट किए गए हैं.


उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज लगाई जा जुकी है. उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है.


प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट की दर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,278 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 6,995 मरीज ठीक भी हुए. हालांकि 188 मरीजों की मौत हो गई. गुरुवार तक प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 16,83,865 थी जिसमें 58,270 एक्टिव केस थे.


Also Read: UP में थमी कोरोना की रफ़्तार, 1 जून से योगी सरकार शुरू कर रही वैक्सीनेशन का महाअभियान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )