मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रामनाथ यादव के कॉलेज पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबियों पर जिला प्रशासन का शिकंजा दिन-प्रतिदिन कसता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्तार के करीबी रामनाथ यादव (Ramnath Yadav) के सदर तहसील के रणवीपुर ग्रामसभा में बंजर जमीन पर बने पुरुषोत्तम महाविद्यालय (Purushottam Mahavidyaly) पर जिला प्रशासन की टीम ने बुल्डोजर चलाया। महाविद्यालय पर बुल्डोजर चलाने की प्रक्रिया सुबह से देर शाम तक चलती रही। इससे पूरे दिन अफरा-तफरी का मची रही। वहीं, लगातार हो रही कार्रवाई से मुख्तार के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है।


अपर जिलाधिकारी जेपी यादव की देखरेख में माफिया मुख्तार के नजदीकी रामनाथ यादव के महाविद्यालय पर बुल्डोजर चला। अपर जिलाधिकारी के अनुसार सदर तहसील के रणवीरपुर ग्रामसभा में बंजर जमीन पर पुरुषोत्तम महाविद्यालय को बनाया गया है। इसकी पैमाइश करायी गई थी।


Also Read: आगरा में लव जिहाद, कासिम कुरैशी ने पहचान छिपाकर 16 साल की छात्रा को फंसाया, फिर धर्मांतरण करवाकर कर लिया निकाह, गर्भवती होने खुला मामला


उन्होंने बताया कि पैमाइश व जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महाविद्यालय का भवन ग्रामसभा की सरकारी भूमि पर निर्माण कराया गया है। जबकि महाविद्यालय के नाम जमीन डिहुला ग्राम में है, जो महाविद्यालय से काफी दूरी पर है। साथ ही माफिया विधायक मुख्तार अंसारी ने विधायक निधि से महाविद्यालय को वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच 19.50 लाख रुपए अनुदान प्रदान भी किया था, जो पूरी तरह से गलत था।


अपर जिलाधिकारी के मुताबिक, इसकी शिकायत नगर क्षेत्र के रणवीरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह की ओर से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल भी की गई थी। शिकायत के बाद एवं पूरी जांच प्रक्रिया के उपरांत शुक्रवार अपर जिलाधिकारी जेपी यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने माफिया मुख्तार अंसारी के नजदीकी रामनाथ यादव के पुरुषोत्तम महाविद्यालय पर बुल्डोजर चलावाया और सार्वजनिक बंजर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )