UP Nikay Chunav: बीजेपी ने गोरखपुर, वाराणसी समेत 10 सीटों पर मेयर प्रत्याशी किए घोषित, सुषमा खरकवाल को लखनऊ से बनाया उम्मीदवार

UP Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर अपने 10 नगर निगम की महापौर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस निकाय चुनाव की सबसे हॉट सीट बन चुकी लखनऊ मेयर के लिये सुषमा खरकवाल को प्रत्याशी बनाया है. प्रेम खरकवाल की पत्नी सुषमा खरकवाल मौजूदा समय में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य है. इसके साथ ही बीजेपी ने गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत 10 नगर निगम महापौर के प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है. लखनऊ से मौजूदा मेयर रही संयुक्ता भाटिया का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. यूपी में 17 नगर निगम महापौर की सीटों पर चुनाव होना है.

वहीं बता दें कि गोरखपुर, प्रयागराज वाराणसी, मुरादाबाद और मथुरा-वृंदावन सीट अनारक्षित है. वहीं फिरोजाबाद सीट पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. आगरा सीट अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है. लखनऊ सीट महिला के लिए आरक्षित है. सहारनपुर सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है. झांसी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

मालूम हो कि यूपी निकाय चुनाव 4 और 11 मई को दो चरणों में होंगे. 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आएंगे.  पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी शामिल हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है, जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.

Also Read: ‘मीडिया ने गैंगस्टर बना दिया… बड़े-बड़े लोगों से कुछ घटनाएं हो जाती हैं’, अतीक की मौत पर सपा नेता रामगोपाल की बेतुकी दलील

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )