उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भारत माता की जय के साथ जनसभा का आगाज किया। इस दौरान सीएम योगी ने बिना अखिलेश यादव, मायावती व राहुल-प्रियंका गांधी का नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न भाई बहन की जोड़ी, न बुआ बाबुआ की जोड़ी, यूपी नहीं किसी की बपौती। उन्होंने मुरादाबाद में विकास कार्य भी गिनाएं। जनसभा को सीएम योगी ने विकास, रोजागार, सुरक्षा की बात भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम की विपरित परिस्थिति के बावजूद आपका स्नेह मुझे यहां ले आया। काली माता का आशीर्वाद यहां प्राप्त होता है। जगद्जननी को नमन करते हुए आपका स्वागत करता हूं। सीएम ने कहा कि आज मुरादाबाद बदल चुका है। कई उपाधि मुरादाबाद के साथ जुड़ चुकी हैं। पहले पीतलनगरी जो बंदी के कगार पर थी आज अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर रही है। अब यह स्मार्ट सिटी बन चुकी है। विश्वविद्याल की मांग को हमने पूरा किया।
उत्तर प्रदेश तो जनता-जनार्दन की बपौती है, जनता-जनार्दन जो चाहेगी, वही होगा… pic.twitter.com/isWm8fU8Fh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2023
सीएम योगी ने मंच से कहा कि आप बदलते भारत को देख रहे हैं। पूरी दुनिया पीएम मोदी की ओर देख रही है। उनकी देश के प्रति धारणा संकट मोचन की है, उससे 140 करोड़ जनता का सम्मान बढ़ता है। जब धारणा बदलती तो उसका कारण विकास है। भारत के विकास को तेज स्पीड से बढ़ाया है। जो 60 वर्ष में न कर पाए वो पीएम मोदी ने नौ वर्ष में कर दिखाया।
Also Read: कर्नाटक में बोले योगी, लोकसभा चुनाव में खड़गे जी को हराया था, विधानसभा चुनाव में पुत्र को हराएंगे
सीएम योगी ने कहा कि हमने तुष्टिकरण नहीं किया। जन जन का विकास किया, उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया।2017 में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो यहां फ्लाईओवर अधूरे थे, उन्हें पूरा किया। कोयले की भट्ठी के स्थान पर पीएनजी भट्ठी दीं। मुरादाबाद के हस्तशिल्पी दिलशाद हुसैन को पद्मश्री सम्मान मिला, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उनके नए पीतल के मटके को जर्मनी के चांसलर को भेंट किया। पहले की सरकार केवल एक ही वर्ग पर ध्यान देती थीं। स्मार्ट सिटी के तहत तेजी से कार्य चल रही हैं। सिटी बस चल रही हैं। पहले की सरकार युवाओं के हाथ में तमंचे पकड़वाते थे, हमने उनके हाथ में टैबलेट दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर आदमी सुरक्षित है जबकि माफिया गले में पट्टी लटकाकर चल रहे हैं। प्रदेश असुरक्षित नहीं उत्सव का प्रदेश है। विकास की रफ्तार चार गुना करनी है। यूपी किसी की बपौती नहीं है। यूपी की जनता जो चाहेगी वही होगा। अब जातिवाद, परिवार के नाम नहीं अब विकास, रोजगार के नाम पर तय होगी सरकार। सीएम ने मंच से सेफ यूपी सुरक्षित यूपी का दावा किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )