UP: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत पर अभद्र टिप्पणी, बोलीं- पहचान छिपाकर महिलाओं को करता है परेशान, FIR दर्ज

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हैंडलर @surya_samajwadi के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआआर दर्ज कराई है। ऋचा राजपूत का आरोप है कि यह हैंडल सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों के साथ चुनाव संबंधी अफवाहें फैला रहा है, यूपी पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी बता रहा है और जातिगत आधार पर भड़काने की कोशिश कर रहा है।

समर्थकों से हमला कराने का प्रयास

ऋचा राजपूत ने अपनी शिकायत में कहा कि @surya_samajwadi हैंडल से लगातार आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह हैंडल महिलाओं, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इसके साथ ही, जातिगत टिप्पणियों के माध्यम से समाज में तनाव और माहौल खराब करने का प्रयास हो रहा है।

Also Read: ‘हिंदू जिसको देवी कहते हैं, उसी का रेप करते हैं..’ कहने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत, BJP विधायक बोले- ISI से हो सकते हैं संबंध

Complaint

पहचान छिपाकर महिलाओं को कर रहा परेशान

ऋचा राजपूत का कहना है कि यह व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर महिलाओं को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि संभावित रूप से इसका नाम शकील तनवीर हो सकता है, जो हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय है और विशेष रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा, उसने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर EVM गड़बड़ी के झूठे वीडियो भी पोस्ट किए, जिनकी शिकायत पहले भी की गई थी।

हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले पोस्ट

ऋचा राजपूत के अनुसार, @surya_samajwadi हैंडल से उनके खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाले पोस्ट भी किए जा रहे हैं। इन पोस्टों का उद्देश्य समाज में नफरत फैलाना और विभाजन पैदा करना है। हजरतगंज पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )