यूपी पंचायत चुनाव: 25 अगस्त तक घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, DM ने दिए निर्देश

UP Panchayat Election: प्रयागराज में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण 18 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ेंगे।

शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी ग्राम पंचायत में 25 अगस्त तक बीएलओ नहीं पहुंचते हैं या नाम जुड़वाने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो संबंधित व्यक्ति सीधे जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) या प्रभारी अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर या फोन पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ग्राम पंचायतों की संख्या में कमी

जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष होने वाले यूपी पंचायत चुनाव में इस बार ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 57,696 रह गई है, जो पहले से 504 कम है। नगरीय सीमा के विस्तार के चलते कई ग्राम पंचायतों के वार्ड भी घटा दिए गए हैं।

नए मतदाताओं के लिए अवसर

प्रशासन ने विशेष रूप से 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे अपने निवास स्थान की ग्राम पंचायत में नाम दर्ज करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मौका उन सभी पात्र नागरिकों के लिए है जो पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त करेंगे।