UP PCS Exam 2024 New Date: अब इस दिन होगी PCS की परीक्षा, एक ही दिन में होगा एग्जाम

UP PCS Exam 2024 New Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 के लिए यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने यह परीक्षा पहले 7-8 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध के बाद अब इसे एक ही दिन में और दो पालियों में कराने का फैसला लिया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन
प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक निर्धारित की गई है। इससे पहले आयोग ने 14 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला वापस लिया था, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने इसका स्वागत किया था।

आरओ/एआरओ परीक्षा पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं
इस बीच, समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है और इस विषय पर एक समिति का गठन किया है। माना जा रहा है कि यह परीक्षा 7-8 दिसंबर को निर्धारित तिथियों पर नहीं हो पाएगी।

अभ्यर्थियों का विरोध जारी है
यूपीपीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध अब भी जारी है। उन्होंने यह मांग की है कि दोनों परीक्षाएं एक ही दिन में कराई जाएं। साथ ही, वे नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं।

हालांकि, अब परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शनकारी भीड़ कम हो गई है, लेकिन उनका आंदोलन जारी है। आयोग की तरफ से जल्द ही आरओ/एआरओ परीक्षा के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा, इसके लिए समिति रिपोर्ट तैयार कर रही है।

Also Read: UPPSC Protest: सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )