UP Police ने सीएम योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री से मांगी माफी, ट्विटर पर लिखा- दोबारा नहीं होगा ऐसा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शामली जिले में सिख समुदाय के युवक की दाढ़ी खींचे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्विटर पर माफी मांगी है। यूपी पुलिस ने ट्विटर पर पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए लिखा कि पूरी घटना के लिए हम माफी मांगते हैं।


पंजाब के सीएम ने कार्रवाई का किया था अनुरोध

यूपी पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। यूपी पुलिस ने यह भी लिखा कि मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी से कराई जा रही है। साथ ही यह भी लिखा की उत्तर प्रदेश पुलिस सभी धर्मों की, उनसे जुड़े लोगों और उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है, इस तरह की घटनाएं आगे नहीं होने दी जाएंगी।


https://youtu.be/aVXABCC5HN0

Also Read: शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से किया दुष्कर्म, बोला- शिकायत वापस लो वरना कर लूंगा सुसाइड


बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था। पंजाब के सीएम ने अपने ट्वीट में इसे घटिया वारदात बताते हुए सीएम योगी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।


दरअसल, शामली जिले में पुलिस ने दो सिख युवकों को पहले पीटा और बाद में दोनों को थाने ले आई। यहां एक पुलिसकर्मी ने सिख युवक की दाढ़ी खींची तो विवाद हो गया। वहीं, अपनी इज्जत पर बात आती देख सिख युवक ने पुलिसकर्मियों पर तलवार तान दी थी। इस दौरान वहां मौजूद किसी युवक ने पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )