यूपी पुलिस की गजब रोज़गार योजना, कट्टा पकड़वाने पर 1 हज़ार, रिवाल्वर पर मिलेंगे 5 हज़ार, सोशल मीडिया पर ‘मुखबिर रोज़गार योजना’ का उड़ रहा मज़ाक़

अगर आप उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं और बेरोजगार हैं तो यूपी पुलिस आपके लिए लाई है रोजगार योजना। पुलिस की इस रोजगार योजना से आप घर बैठे एक दिन में हजारों रुपए कमा सकते हैं। दरअसल, यूपी की बलरामपुर पुलिस (Balrampur Police) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें पुलिस की मदद करके पैसे कमाने की बात कही गई है। यह पोस्ट बलरामपुर एसपी की स्वीकृति के बाद ट्वीटर पर शेयर किया गया है।


बलराम पुलिस की योजना का उड़ा रहा मजाक

बलरामपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लिखा हुआ है कि ‘घर बैठे कमायें हजारों रुपये, मुखबिर रोजगार योजना’। इस योजना के तहत एक चोरी की गाड़ी पकड़वाने पर एक हजार रुपए का नगद इनाम पुलिस देगी। वहीं, एक कट्टा पकड़वाने पर एक हजार रुपए का नगद इनाम और एक अवैध पिस्टल/रिवॉल्वर पकड़वाने पर पांच हजार रुपए का नगद इनाम देने की बात लिखी गई है।


इस पोस्ट में एसपी बलरामपुर के सरकारी मोबाइल नंबर 9454400256 पर फोन करके सूचना देने की बात कही गई है। यह भी कहा गया है कि आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही सूचना सही पाई जाने पर इनाम की धनराशि आपको नगद या आपके बैंक अकाउंट में जमा करवा दी जाएगी।


Also Read: सैल्यूट: साल भर की फीस जमा कर IPS अजय पाल शर्मा ने लिया 5 वर्षीय बेटी की पढ़ाई का जिम्मा, जेल में बंद दारोगा की पैरवी में तबाह हो चुका परिवार


लेकिन बलरामपुर पुलिस की इस मुखबिर रोजगार योजना का सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स पुलिस की इस योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि अगर अपराधी को पता चल गया कि कोई व्यक्ति मुखबिर बनकर उसकी जानकारी पुलिस को पहुंचा रहा है तो उसके जानमाल पर बन सकती है। ऐसे में उस व्यक्ति की सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की गई है?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )