उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम (UP Police Constable Exam Result) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। पहले दावा किया जा रहा था कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, लेकिन इस दावे को अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खारिज कर दिया है। सीएम योगी ने संकेत दिया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करेगा।
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग में खाली पड़े अन्य पदों पर भी जल्द भर्ती शुरू करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों को ‘ई-पेंशन’ योजना से जोड़ने के लिए भी कहा गया है।
Also Read: Mission Shakti 5.0: और सशक्त होंगी बेटियां, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति बढ़ेगी जागरूकता
रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस विभाग फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। बता दें कि यह परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई थी, और प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।
Also Read: हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का सारा खर्च देगी सरकार: योगी
आगे की प्रक्रिया
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पहला चरण लिखित परीक्षा था, जिसमें 60,000 कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। पहले यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के चलते इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद, परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किया गया। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वालों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )